बस्ती (सू०वि० उ.प्र.) । जनपद में 26 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन स्थानों पर एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। जिले में अब तक 96 जोन थे अब 26 कंटेनमेंट जोन और घोषित किए गए अब तक कुल 121कंटेनमेंट जोन बनाए गए । उक्त जानकारी सूचना विभाग ने देर रात विज्ञप्ति जारी करके दी है। इन सभी जगहों के आस-पास नए नियमो के अनुसार सील किया जाएगा। ग्राम सभा मानिकपुर हरैया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया ।
जिले में अब कुल 121कंटेनमेंट जोन