हिन्दुत्व की रक्षा के लिये समर्पित अज्जू हिन्दुस्थानी नही रहे

बस्ती (उ.प्र.) ।  कोरोना के कहर से दहशत मे है बस्ती के लोग। कोराना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। जनपदवासी अभी नगरपालिका अध्यक्ष के पति पुष्कर मिश्रा की मौत के बाद सदमे से उबर भी नही पाये थे कि कोरोना वायरस एक और गहरा जख्म दे गया। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रभारी रहे पूर्व जिलाध्यक्ष अज्जू हिन्दुस्थानी (अजय श्रीवास्तव) का निधन पीजीआई लखनऊ में हो गया है। अज्जू हिन्दुस्थानी के मौत की खबर ने जनपद हिलाकर रख दिया। वे कोरोना संक्रमित थे, लखनऊ में उनका इलाज चल रहा था।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अत्यंत करीबी और पूरा जीवन हिन्दुत्व और इसकी रक्षा के लिये समर्पित करने वाले अज्जू हिन्दुस्थानी को कोई हिन्दू शेर, कोई योगी का हनुमान कहकर सम्बोधित करता था। उनकी मौत की खबर सुनकर अचानक जिले में सन्नाटा पसर गया है। भाजपा संगठन और अज्जू के समर्थक गहरे सदमे मे हैं तमाम राजनैतिक दलों ,सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि देते हुए अपूरणीय क्षति बताया है ।


अज्जू हिंदुस्थानी 20 जुलाई को कोरोना पॉज़िटिव पॉये जाने के बाद से ही संजय गांधी पीजीआई लखनऊ में वेंटिलेटर पर थे। 46 वर्षीय अज्जू हिंदुस्थानी को स्व.विष्णु दत्त ओझा ने हिन्दू युवा वाहिनी से जोड़ा था। अपनी निष्ठा और योगी जी मे अगाध श्रद्धा के साथ अज्जू हिंदुस्थानी ने संगठन को बस्ती में नई धार दिया। सांगठनिक रूप से कुशल अज्जू ने स्व.ओझा के बाद संगठन को न केवल मजबूत बनाया बल्कि नया तेवर भी दिया। योगी जी के अति प्रिय रहे अज्जू हिंदुस्थानी का असमय निधन उनके परिवार के साथ ही संगठन की भी बड़ी क्षति मानी जा रही है।