- गनेशपुर ग्राम सभा में होम पाईप, दस इण्डियां मार्का नल रिपेयर, सिमेन्ट, बालू मोरग के नाम पर भुगतान निकाला गया लेकिन कार्य नही कराया गया
- जांच के बाद अभी तक सम्बन्धित अधिकारी और प्रधान पर कोई कार्रवाई नही की गयी
बस्ती (उ.प्र.) । नाली,नाला,खड़जा, निर्माण के लिए स्वीकृत करीब नब्बे लाख रुपये को प्रधान एवं संबन्धित अधिकारी द्वारा फर्जी ढंग से आहरित कर गबन करने का आरोप ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में लगाया है।
ग्रामीणो द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेखो के अनुसार ग्राम पंचायत गनेशपुर में खड़जा,नाला,नाली निर्माण के कार्य हेतु चौदहवां वित्त तथा आवास मनरेगा के तहत 2019/20 में नब्बे लाख से ज्यादा धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त किया गया। यह धन आहरित कर लिये जाने के बावजूद आज तक खड़जा,नाला,नाली निर्माण नहीं हुआ । इस सन्दर्भ में प्रशासन द्वारा जांच भी हो चुकी है और जांच के बाद अभी तक सम्बन्धित अधिकारी और प्रधान पर कोई कार्रवाई नही की गयी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सम्बन्धित अधिकारी के ऊपर कई योजनाओं में आरोप सिद्ध हो चुके है लेकिन उक्त जांच को भी कागजो मे दफन कर दिया है । ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराये सक्ष्यों और अभिलेखो के अनुसार गनेशपुर ग्राम सभा में होम पाईप, दस इण्डियां मार्का नल रिपेयर सिमेन्ट, बालू मोरग के नाम पर भुगतान निकाला गया लेकिन प्रधान द्वारा कार्य नही कराया गया ।
ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराये अभिलेखो के अनुसार दिसम्बर 2019 रमेश के घर से रामबिलास के घर तक इन्टरलाकिग, राम विलास के घर से शम्भू के घर तक इन्टरलाकिंग, घिसियावन के घर से सीताराम के घर तक इन्टर लाकिग, सीताराम के घर से शिवकुमार के घर तक इन्टरलाकिग, हैण्डपम्प रिपेयर , सोमई के घर से रामजी के घर तक खड़जा निर्माण ,डल्लू के घर से रमेश के घर तक इन्टर लाकिग, रामदरश के घर से परमेश्वर के घर तकइन्टर लाकिग, मोहाराम के घर से दिलीप के घर तक इटरलाकिग, सरैया भेटलवा गिरधारी के घर से तजिद के घर तक इन्टर लाकिग, मनीराम के घर से फाजी के घर तक इन्टर लाकिग, फारूक के घर से जाखिर के घर तक इन्टर लाकिंग , मुरारी के घर से बुद्धिराम के घर तक इन्टर लाकिंग, रहमतुल्ला के घर से सफीउल्लाह के घर तक इन्टर लाकिग, शमी मोहम्मद के घर से हयात मोहम्द के घर तक इन्टर लाकिंग सरमैया में मुन्ना के घर से रमजान के घर तक इन्टर लाकिग एवं खड़जा निर्माण का कार्य दिखा कर फर्जी बिल बाउचर बनाकर 2019/2020 के अन्दर लगभग नब्बे लाख रूपया राज्य वित्त एवं चौदहवां वित्त के अन्र्तगत भुगतान करा लिया गया । मौके पर पुराने निर्माण के अलावा नया निर्माण हुआ ही नही है , इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय जनता ने प्रार्थना पत्र देकर जांज की मांग की थी सब कुछ साबित होने के बाद भी सम्बन्धित और जिम्मेदार अधिकारियों की कृपा से यह मामला ठन्डे बस्ते में दफन है ।
ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराये अभिलेखो के अनुसार खड़जा नाली निर्माण कराये जाने की पुष्टि होती है जबकि ग्रामीणें का कहना है कि उक्त कार्य ग्राम प्रधान ने ग्रामसभा में नही कराया और संम्बन्धित अधिकारी और ग्राम प्रधान ने मिलकर ग्रामसभा का धन आहरित कर बन्दरबांट कर लिया है ।