संतकबीरनगर (उ.प्र.) । महुली थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम चोलखरी गांव के कुछ दबंगो ने ग्राम प्रधान के बेटे की देर शाम हत्या कर दी है । घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीएचसी केंद्र नाथनगर पहुंचकर सीओ अम्बरीष भदौरिया, इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह व एसआई राम प्रवेश यादव ने घटनाक्रम की जानकारी लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोलखरी के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश आर्या और गांव के कुछ लोगो के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी। रविवार की देर शाम प्रधान ओम प्रकाश घर से सब्जी खरीदने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान गांव के ही राम पाल पुत्र रमेश यादव अपने अन्य साथियों के साथ घर मे घुसकर बरामदे में बैठे प्रधान के 19 वर्षीय पुत्र बंटी आर्या पर लाठी, डंडा हॉकी से हमला कर दिया। घर मे मौजूद प्रधान की पत्नी व रिश्तेदार बीच बचाव करने पहुंचे तो उक्त लोगो ने उन सबको भी मारपीट कर घायल कर दिया। सभी को मरणासन्न समझ हमलावर भाग गए।
सूचना पा घर वापस लौटे प्रधान ओम प्रकाश ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर भर्ती कराया। चिकित्सको ने अधिक रक्तस्राव होने पर बंटी आर्या को मृत घोषित कर दिया। घायल प्रधान पत्नी सुशीला देवी, मामा लालधर, राम सिधारे, मामी राजमती, अनु देवी, ममेरा भाई सेम्पी आर्या तथा बीच बचाव करने पहुंची गांव की वृद्ध महिला की प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।