सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । रविवार को भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के गनवरिया बुजुर्ग गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा कम राशन देने पर बवाल काटा और बिना राशन लिए ही वापस हो गए । डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनवरिया बुजुर्ग गांव के कोटेदार द्वारा अप्रैल माह का राशन चोरी कर बेंचने के आरोप में कोटे की दुकान को उपजिलाधिकारी डुमरियागंज ने निलंबित कर दिया था। इसके बाद गनवरिया बुजुर्ग गांव का कोटा बगल के गांव पेंड़रा में संबद्ध कर वितरण कार्य सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया था। जिसके बाद कुछ दिनों तक पेंड़रा के कोटेदार द्वारा वितरण किया जाता रहा ।
गांव के सुनील,रामू, सुरेश, गुड्डू,प्रमोद, राधेश्याम,वंशी लाल,पवन यादव, संजय, अशोक गुप्ता, विनोद कुमार,राजू आदि ने बताया कि पिछले महीने का राशन वितरण में चावल या गेहूं चार रुपए प्रति किलोग्राम के दर से दिया गया।इस महीने फ्री राशन देने के कारण चार किग्रा.यूनिट दे रहे थे इसका विरोध करने पर कोटेदार आमादा फौजदारी हो गया जिससे हम लोगों ने राशन लेने से मना कर दिया है। ग्रामीणों ने इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन ने कहा कि शिकायत अभी तक नहीं मिली है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।