बस्ती ( उ.प्र.) । जनपद के फोरलेन पर कोतवाली थाना क्षेत्र पटेल चौकी के पास बीती रात गोरखपुर से बस्ती लौट रही कार को एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया। बेकाबू हुई कार आगे चल रही ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है तथा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनको जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के पड़री निवासी कुछ लोग गोरखपुर में इलाज के लिए भर्ती एक युवक को देखने कार से गए थे, लौटते समय हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 65 वर्षीय राममिलन पांडे 62 वर्षीय सभापति पांडे तथा 65 वर्षीय राजमणि पांडे की मौत हो गई तथा लालचंद 48 वर्ष आदित्य पांडे 45 वर्ष को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार को पीछे से एक ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे उक्त कार आगे चल रही एक ट्रक में घुस गई जिसमें यह भीषण सड़क हादसा हुआ।
" alt="" aria-hidden="true" />