बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती जनपद के ऑनलाइन पोर्टल पर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 720 हो गयी है जिसमे 25 संक्रमित बस्ती के निवासी अन्य जनपदों या प्रदेशो में है । मेरठ में03,अयोध्या में 02,दिल्ली में 01, लखनऊ में 10(01 दोबारा पॉज़िटिव), मुम्बई में 02,गुजरात मे 01,मध्यप्रदेश में 01,देवरिया में 01,कानपुर में 01, सिद्दार्थ नगर में 01 तथा एक संक्रमित मेदांता में है। बस्ती में कुल संक्रमित जो अभी तक पॉये गए है उनकी संख्या 695 है। यह जानकारी जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने अपने सोशल साइट पर दिया है।
उन्होंने कहा कि बस्ती के अभी तक के कुल 695 संक्रमितों में से 429 स्वस्थ हो कर जा चुके है, अभी तक 20 कि मृत्यु हो चुकी है जबकि 246 सक्रिय संक्रमित विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती है।
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया है कि 246 सक्रिय संक्रमितों में जेएनवी रुधौली में 59, सीएचसी मुंडेरवा में शून्य, ओपेक हॉस्पिटल कैली में 73 , होटल बालाजी प्रकाश में 04, पडरीबाबू परशराम पुर में 39 भर्ती है। अभी तक 748 रिपोर्ट्स के आना बाकी है। संभावित संक्रमितों के लिए तैयारी प्रक्रिया पूरी है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नागरिकों से अपील किया है कि स्थितिया पूरी तरह से नियंत्रण में है। नागरिकगण मास्क का उपयोग जरूर करे साथ ही शारीरिक दूरी के मानक बनाये रखे।