अस्थाई जेल से फरार दो बंदियो के मामले में दो कर्मचारी सस्पेंड

बस्ती (उ.प्र.) । शुक्रवार की रात में जिला मुख्यालय पर बनाए गए अस्थाई जेल महर्षि विद्या मंदिर से जनपद संत कबीर नगर के रहने वाले दो विचाराधीन बंदी खिड़की की ग्रिल तोड़कर फरार हो गए थे। जेल के दो कर्मचारियों को अस्थायी जेल मे डयूटी के प्रति लापरवाही महंगी पड़ गई है। दो बंदियो के फरार होने के मामले में वार्डर विन्ध्याचल दीक्षित और वार्डर कृष्ण कुमार मणि को जेल प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है ।


कानूनी प्रक्रिया के साथ दोनों वार्डरों पर कानूनी शिकंजे के साथ विभागीय जांच की तलवार लटक गई है । जेल प्रशासन ने बंदी के भागने की पूरी रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी थी जहां से दोनों को सस्पेंड करने के आदेश हुए हैं। इस बीच जेल प्रशासन ने विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है। 


जेलर सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने संपर्क करने पर  बताया कि जेल उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। जेल प्रशासन ने दोनों को सस्पेंड कर निलम्बन अवधि में सिध्दार्थनगर जेल से अटैच कर दिया  है।