संतकबीरनगर (उ.प्र.) । नवागत पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बस्ती अनिल राय ने संतकबीरनगर का भ्रमण किया साथ ही रिजर्व पुलिस लाइन सभागार मे पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी मेंहादवल गयादत्त मिश्रा, क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीश भदौरिया व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ कोरोना वायरस के बचाव एंव रोकथाम के सम्बन्ध में और आगामी त्यौहार बकरीद और मासिक,अपराध,कानून-व्यवस्था एंव अन्य विषयों पर समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। अपराधों पर पूर्ण अंकुश लगाने व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।
गोष्ठी में निरीक्षक प्रज्ञान त्रिलोचन त्रिपाठी, रीडर एसपी निरीक्षक विनय कुमार पाठक, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद रविन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा सुरेन्द्र कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना महुली प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी अजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस मनोज कुमार पन्त, निरीक्षक मानिटरिंग सेल अशोक यादव, निरीक्षक अपराध शाखा कुशलपाल यादव, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक हरिकेश पाण्डेय, प्रभारी यातायात उ0नि0 संतोष मिश्रा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव, प्रधान लिपिक पुलिस कार्यालय उमाशंकर यादव, एकाउण्टेंट पुलिस कार्यालय अतुल्य श्रीवास्तव उपस्थित रहे।