बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जनपद में वन महोत्सव वर्ष 2020-21 के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 05 जुलाई 2020 को आयोजित किया जायेगा। जनपद में 05 जुलाई को एक ही दिन में 2721500 पौधो का रोपण कर प्रदेश में 25 करोड़ पौध रोपणकर मुख्यमंत्री जी के गौरव को साकार किया जायेगा और जनपद में हरियाली का स्तर बढाया जायेगा।
उक्त वन महोत्सव (वृक्षारोपण) कार्यक्रम प्रातः 10.00 बजे से ग्राम कैनपुरा, डमरूआ जंगल (बस्ती रेंज) जिला बस्ती में मनाया जायेंगा। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में मा0 सांसद, विधायकगण तथा जनपदस्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। उक्त जानकारी प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बस्ती नवीन प्रकाश शाक्य ने दी है।