उच्चाधिकारियों से सुरक्षा की गुहार

संतकबीर नगर (उ.प्र.) । धनघटा थानान्तर्गत ग्राम हकीमपुर निवासी  सुबास सिंह पुत्र स्व0 श्री  राममूरत सिंह ने  उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। 



उच्चाधिकारियों को भेजे गए एक शिकायती पत्र में उन्होंने कहा है कि ग्राम अशरफपुर निवासी हरिमाधव पुत्र रामचन्दर यादव एक जगलर किस्म का व्यक्ति है उसके पास ढेर सारा सिम है जिसका प्रयोग कर इलाके में आये दिन खुराफात करता रहता है। कई बार थाने  द्वारा पकड़ा भी गया किन्तु बच जाने के कारण लोगों को आये दिन परेशान करता रहता है। 


पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके मोबाइल पर बार-बार फोन कर के उससे 50,000 रूपये की मांग की जा रही है, मैं सन्यासी आदमी मांग जांच कर गुजारा करता हूं,  मैं परेशान हो गया हूं। प्रार्थी ने  उच्चाधिकारियों से मांग की है कि मामले की जांच करा कर दोषी को दण्डित किया जाय।