शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन दिया

संतकबीरनगर (उ.प्र.) । कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय की अगुवाई में कांग्रेसियों ने 69 हजार शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग में हुए घोटाले को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंप मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।



राज्यपाल को संबोधित पत्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पांडेय ने योगी सरकार पर युवा और बेरोजगार विरोधी सरकार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार घोटालों की बाढ़ आ गयी है। युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के बाबजूद शिक्षक भर्ती के 69 हजार पद घोटालों की भेंट चढ़ गया।


जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय ने शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग में हुए घोटालों की आड़ में योगी सरकार पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि सरकार के नाक के नीचे तमाम भर्तियां लटकी हुई है, लाखो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर परीक्षा देकर नौकरी लगने का इंतजार करते हैं लेकिन सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के चलते ज्यादातर भर्तियां कोर्ट में लटक जा रही है।


69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर आक्रामक अंदाज में नजर आए कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय ने मांग की है कि शिक्षक भर्ती घोटाले की उच्च स्तरीय जांच हो क्योंकि इस भर्ती के पीछे तमाम भाजपा नेताओं और मंत्रियों के नाम उजागर हुए हैं। सरकार बड़े नेताओं और अधिकारियों को बचा रही है।


ज्ञापन देने के दौरान अजय सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय, शांति देवी, प्रशांत सिंह, विजय कुमार शुक्ला, अरूण पाण्डेय, दिलशाद अफसर, सुग्रीव पासवान, राजीव गोंड, संजय चैरसिया, गोविंद शर्मा, शशि शर्मा, अमित कुमार, सलमान अहमद, शाहनवाज हुसैन, रानू सिंह, गुड्डू गुप्ता सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।