बस्ती (उ0प्र0) । बस्ती तहसील प्रशासन एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सोमवार को सीतापुर आंख अस्पताल की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान खाली जमीन को पालिका ने अपने कब्जे में लिया। जबकि पुराने भवन में अवैध ढंग से रहने वाले लोगों को तत्काल खाली करने की नोटिस थमा दी है।
ज्ञातव्य हो कि दो दशक से सीतापुर आंख अस्पताल बंद चल रहा है। भवन और जमीनों पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा भी कर लिया गया था । प्रशासन के संज्ञान में कई बार यह प्रकरण लाया गया था परंतु अस्पताल की जमीन और भवन को खाली नहीं कराया जा सका था ।
एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल, ईओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम जेसीबी के साथ सीतापुर आंख अस्पताल पहुंची और अस्पताल की जमीन पर किए गए कब्जे को ध्वस्त करना शुरू कर दिया । पालिका ने खाली कराई गई जमीन को अपने कब्जे में लिया तथा अन्य कब्जेदारों को तीन दिन के भीतर जमीन और भवन खाली करने के निर्देश दिया गया है ।
एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि यदि स्वेच्छा से लोग भवन खाली नहीं करेंगे तो जबरिया बेदखल करने की कार्रवाई की जाएगी।