राहुल गांधी का 50 जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया

बस्ती (उ प्र) । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 50 जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया। पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बेलाड़ी स्थित डा. आरजी सिंह पब्लिक कानवेन्ट स्कूल में श्री गांधी के योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई और उनके दीर्घायु होने की कामना की गयी।



पीसीसी सदस्य व वरिष्ठ ने कहा कि राहुल गांधी देश के करोड़ों युवाओं के आदर्श हैं। उनके स्पष्ट विचार और सभी मुद्दों पर गहन जानकारी देश को बहुमुखी विकास की ओर ले जाने में सक्षम हैं। नफरत और देशवासियों को गुमराह करने वाली मौजूदा राजनीति का नतीजा ये है कि आज युवा गलत सही में फर्क नही कर पा रहे हैं और दिशाहीन होकर गलत हाथों में इस्तेमाल हो रहे हैं। राहुल गांधी का मानना है कि युवा ही देश की असल पूंजी हैं, उनकी शारीरिक और वैचारिक ताकत का गलत उद्देश्यों में इस्तेमल कभी अच्छे नतीजे नही ला सकता।


उन्होने कहा कांग्रेसजनों को राहुल गांधी के विचारों को आत्मसात करना होगा। इस अवसर पर गलवान में मारे गये सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुये भारत सरकार से इसका माकूल जवाब देने की अपेक्षा व्यक्त की गयी। सभी ने चीन के कायराना हरकत की तीखी निंदा की।



डा. आरजी सिंह एवं जयंत चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी देश के विकास को सही दिशा देने में सक्षम हैं। विपक्ष इस बात का हौव्वा खड़ा करता रहा है कि वे राजनीतिक रूप से अपरिपक्व हैं। जबकि जितना दूसरे नेताओं ने लम्बी राजनीति के बाद सीखा होगा उतना उन्हे विरासत में मिला है और राहुल गांधी इससे बहुत आगे की सोचते हैं। रामबहादुर सिंह, डीसी दुबे, महेन्द्र श्रीवास्तव, ज्ञान पाण्डेय, मानिकराम मिश्रा, गुड्डू सोनकर, मो. युसुफ कल्लन, काशीराम गुप्ता, मो. इतिफ, अब्दुल अहमद, रामतौल यादव, विक्रम चौहान, रंजीत चौहान, अली अहमद, सुनित कुमार सिंह,जाकिर हुसेन, रवि प्रकाश, जियाउद्दीन, शेषमणि उपाध्याय सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे। अंत में दो मनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गयी।