बस्ती (उ.प्र.) । छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामजानकी मार्ग पर रामरेखा नदी के पास भाग रहे साफ्टवेयर इंजीनियर हत्याकाण्ड में नामजद शिवा पाठक उर्फ बाहुबली के मौजूद होने की खबर प्राप्त होने पर एसओजी टीम और छावनी पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुची तो शिवा पाठक ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की तो शिवा पाठक के पैर में गोली लगी। घायल पाठक को गिरफ्तार कर पुलिस नजदीक के अस्पताल में ले गई जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। जिला अस्पताल में एडिशनल एसपी सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद थे।
ज्ञातव्य हो कि दो दिन पहले ही छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम चौकड़ी में घुस कर दो बाइक पर सवार हमलावरों ने नोएडा में कार्यरत साफ्टवेयर इंजीनियर अजीत मिश्र को नजदीक से सिर पर गोली मार दी थी और हवाई फायरिंग करते हुये फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें अयोध्या जिला अस्पताल भेजा, वहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। शनिवार को इलाज के दौरान ही अजीत ने दम तोड़ दिया। रविवार को अजीत मिश्र का शव गांव लाया गया।