संतकबीर नगर (उ.प्र.)। नगर पंचायत मगहर की अध्यक्षा व भाजपा नेत्री श्रीमती संगीता वर्मा ने आज मगहर कस्बा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों को आम जनमानस में पहुंचाने के लिए घर घर जा कर मोदी पत्र, सैनेटाइजर व मास्क वितरित किया। साथ ही घरों की महिलाओं से बात कर उनकी समस्याओं को भी सुना। अध्यक्षा ने नगर पंचायत के तमाम वार्डों में जनसम्पर्क किया और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक साल में किये गए कार्यों की चर्चा भी की।
श्रीमती वर्मा ने बताया कि लोगों के बीच जाकर कोरोना के इस कठिन दौर में सरकार अपने देश वासियों के लिए क्या - क्या कर रही है बताया जा रहा है साथ ही साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है साथ ही उससे बचाव के लिए उन्हें सैनेटाइजर, साबुन और मास्क भी दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सामान्य जन को नागरिकता संशोधन कानून, किसान सम्मान योजना, छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा ने कहा कि अभी तो यह चार साल का कार्यकाल बाकी है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी जिस तरह से कार्य कर रहे हैं उससे यह निश्चित है कि देश विकास का ऐसा कीर्तिमान स्थापित करेगा जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है।