बस्ती (उ.प्र.) । भाजपा के संवाद सम्पर्क अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की दूसरी पारी के प्रथम वर्षगांठ पर सरकार के एतिहासिक निर्णयों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जन-जन से सम्पर्क व संवाद करते हुए पार्टी का परिवार सम्पर्क अभियान हर बूथ तक पहुंच कर हर घर की दहलीज पर दस्तक दे रहा है। सोमवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने संवाद सम्पर्क अभियान के दौरान यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर पार्टी के दो कार्यकर्ता शारीरिक दूरी, मास्क व सैनेटाइजर का उपयोग के साथ शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए पीएम मोदी के पत्र को घर-घर तक पहुंचा रहे हैं। सांसद जी सम्पर्क अभियान के तहत कप्तानगंज, महादेवा और रूधौली विधानसभा क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।
मीडिया प्रभारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में सांसदजी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गये लाकडाउन से प्रभावित लोगों, अर्थव्यवस्था, रोजगार, कृषि एवं उद्योगों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करके आत्मनिर्भर भारत के अभ्युदय का सूरज उगाया है।
उन्होंने कहा है कि इससे नये औद्योगिक परिवेश, अर्थतंत्र, व्यापार राजनीतिक मूल्यों विचारों सामाजिक संगठनों के साथ नई जिंदगी की हवा लिए हुए आत्मनिर्भर भारत की एक नई गाथा लिखी जायेगी, जिसमें राष्ट्रीय चरित्र बनेगा तथा राष्ट्र सशक्त होगा। मोदीजी और योगीजी के नेतृत्व वाली सरकार ने विभिन्न योजनाओं एवं एतिहासिक निर्णयों को हर दहलीज तक पहुंचाने का कार्य किया है।