संतकबीर नगर (उ.प्र.) । मेहदावल के करमैनी बेलौली तटबंध पर मनरेगा मजदूरों के जगह ट्रैक्टर और डोलू से कार्य कराया जा रहा है जो कि शासन की मंशा के विरुद्ध है और जिला प्रशासन आंखमूदे सो रहा है।
विकास खण्ड मेहदावल के ग्राम छपिया आनंद निवासी राजेश तिवारी ने जिलाधिकारी को भेजे गए एक शिकायती पत्र में कहा है कि यह मामला ग्राम पंचायत थरौली का है और ग्रामप्रधान करमैनी बेलौली तटबंध पर ग्रामपंचायत के समीप मनरेगा योजना के तहत मिट्टी काम करा रहे हैं। शासन की मंशा है कि मनरेगा के तहत कार्य मजदूरों से ही कराया जाये किन्तु यहां मजदूरों का कार्य ट्रैक्टर व डोलू से कराया जा रहा है।
आगे पत्र में कहा गया है कि तटबंध पर कार्य कराने के लिए संबंधित विभाग से एनओसी लिया जाना चाहिए जो कि नहीं लिया गया है। ऐसे में ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा कार्य शासनादेश के विरुद्ध है। अपने शिकायती पत्र में छपिया आनंद निवासी राजेश तिवारी ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि ग्रामपंचायत में मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्य का निष्पक्ष जांच कराया जाये ग्रामवासियों का बयान भी लिया जाय ताकि सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़े।