कृषि विभाग द्वारा नाथनगर क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापामारी

संतकबीर नगर (उ.प्र.) । कृषि विभाग द्वारा नाथनगर क्षेत्र  के हरिहरपुर एवं महुली के उर्वरक विक्रेताओं के यहां  मंगलवार को छापामारी की कार्रवाई की गई । सर्वप्रथम हरिहरपुर में किसान सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया , दुकान बिना किसी सूचना के  बंद पाई गई , कारण बताओ नोटिस जारी की गई। इसके उपरांत कृषि विभाग ने ध्रुव चंद ट्रेडर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में अभिलेख पूर्ण पाए गए, पीओएस मशीन संचालित होते हुए पाई गई। प्रतिष्ठान की चौहद्दी स्पष्ट रूप से दर्ज कराने के निर्देश      दिए गए।



महुली क्षेत्र में हिंदुस्तान खाद भंडार , कोदई सिंह खाद भंडार, सिंह कृषि सेवा केंद्र, मौर्या खाद भण्डार का निरीक्षण कृषि विभाग ने किया । निरीक्षण के समय कोदई सिंह खाद भंडार पर पी ओ एस मशीन चलती हुई नहीं पाई गई एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु सेनेटाइजर अथवा साबुन पानी किसान भाईयो के लिए रखा नहीं पाया गया। कोदई सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया । शेष अन्य बिक्री केंद्रों पर पी ओ एस मशीन चलती हुई पाई गई, साथ ही अभिलेख पूर्ण पाए गए ।


नाथनगर में कृषि विभाग ने चौरसिया खाद भण्डार नाथनगर का अभिलेख पूर्ण नहीं होने एवम पी ओ एस मशीन चलित अवस्था में नहीं पाए जाने पर  कारण बताओ नोटिस निर्गत किया ।


सभी उर्वरक विक्रेताओं को कृषि विभाग द्वारा  निर्देशित किया गया है कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त उपायो का निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करें, प्रतिष्ठान के सामने 2 गज की दूरी पर सर्किल बनाएं जिसमें किसान भाई आकर खड़े होंगे, किसान भाइयों के हाथ को साबुन पानी से अथवा सेनेटाइजर से सेनेटाइज कराएं, पी ओ एस मशीन स्क्रीन को सेनेटाइज करने के उपरांत ही उपयोग में लाएं । जिन विक्रेताओं के द्वारा अभिलेख पूर्ण नहीं रखे जाएंगे, पी ओ एस मशीन चलती हुई नहीं पाई जाएगी, किसानों को रसीद नहीं देंगे उनके विरूद्ध उर्वरक ( नियंत्रण ) आदेश 1985 के प्रावधानों के अनुरूप   कार्रवाई की जाएगी ।