खरीफ उत्पादकता गोष्ठी: बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायनों की पर्याप्त उपलब्धता:जिलाधिकारी

संतकबीरनगर (उ.प्र.) । खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन कर खरीफ में फसल उत्पादन बढ़ाने, पशुपालन बढ़ाने, खेती के लिए कृषि निवेश की सुविधा उपलब्ध कराने, खरीफ उपज अच्छी हो की रणनीति के संबंध में चर्चा करने, जनपदों में क्या समस्याएं हैं एवं किसान की क्या समस्याएं हैं की जानकारी करने तदनुसार समाधान निकालने, उपज अच्छे होने के साथ-साथ उसकी बिक्री उचित प्रकार से हो ताकि किसान भाई को अच्छा लाभ मिल सके। इस सम्बन्ध में कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश आलोक सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार के एनआईसी में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद के कृषि विभाग सहित किसानो से जुड़े सम्बन्धित विभागो के अलावा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से सीधी वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


वीडियो कान्फ्रेसिंग में अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त के निर्देशो से अवगत हुए। वीडियो कान्फ्रेसिंग में कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद स्तर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, उप कृषि निदेशक लोकेंद्र सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सत्येंद्र तिवारी, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त सहायक निबंधक मंगल सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक गिरीश चंद्र, जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दुबे, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ0 अरविंद कुमार, अधिशासी अभियंता नहर विजय कुमार, अधिशासी अभियंता नलकूप लालचंद एवं अन्य विभागों के अधिकारी तथा सुरेंद्र राय प्रगतिशील कृषक भी उपस्थित रहें।


जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अवगत कराया जनपद में बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायनों की पर्याप्त उपलब्धता है। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है साथ ही किसानों की समस्याओं के समाधान तत्परता पूर्वक किया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद के प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र राय ने धान की सीधी बुवाई हैप्पी सीडर से करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी, सुरेंद्र राय ने गाय की गिर प्रजाति जो बहुत अधिक मात्रा में दूध देती है को गुजरात से लाने हेतु प्रश्न किया गया। जिस के उत्तर में निदेशक पशुपालन उत्तर प्रदेश ने अवगत कराया कि जनपद के जिलाधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के लिखित पत्र के माध्यम से जनपद से गुजरात जाकर गाय को ला सकते हैं। इसके अतिरिक्त सुरेंद्र राय द्वारा ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर पर अनुदान की मांग की गई। जिस पर कृषि निदेशक ने मांग पत्र भेजने हेतु कहा गया।


इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी विभाग किसानों के उत्पाद का उचित  मूल्य दिलाने हेतु सार्थक पहल करें, किसान जो उत्पादित करें उनका अच्छी प्रकार से पैकेजिंग हो, उसकी प्रोसेसिंग हो ताकि बाजार में अच्छा दाम मिल सके। किसानों के उत्पाद को सीधे उपभोक्ता तक पहुंचाने हेतु कृषि उत्पादक संगठन एक अच्छा विकल्प हो सकता है इस दिशा में भी पहल करने की आवश्यकता है।