संतकबीर नगर (धनघटा)। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस कप्तान ब्रजेश सिंह ने मंगलवार को एमबीडी बांध पर स्थित तुर्कवलिया बाध का निरीक्षण किया। उक्त बांध पर जगह जगह बने रैन कट को शीध्र भरने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सप्ताह भीतर किसी भी कीमत पर बांघ पर जगह-जगह बने रेन कट को शीघ्र भरा जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी भी दिया कि इस कार्य में लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य में नहीं होगी। इसके पश्चात डीएम, एसपी ने धनघटा चौराहे पर बने रोस्टर को चेक किया साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए सड़क पर न चले। यदि बगैर मास्क के कोई यात्रा करते पाया जाता है तो उसके साथ जुर्माना वसूलते हुए कानूनी कार्रवाई किया जाय। .
इस मौके पर डीएम, एसपी के साथ एसडीएम धनघटा प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर धनघटा अखिलानंद उपाध्याय, उप निरीक्षक रजनीश राय उप निरीक्षक सुग्रीव राय समेत तमाम पुलिसकर्मी तथा बाढ़ कार्य खन्ड के कर्मचारी मौजूद रहे।
Read more