संतकबीरनगर (उ.प्र.) । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षाओं में इस बार जिले में बालकों ने बाजी मारी है। इण्टरमीडिएट में एसएसडीजी इंटर कालेज धनघटा की प्रभा द्विवेदी ने 85.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले की टाॅपर बनी। वहीं हाईस्कूल में जिला मुख्यालय के कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टरमीडिएट कालेज के अश्विनी गुप्ता ने 93.17 प्रतिशत अंक हासिल करके जिला टाॅप किया है।
आज घोषित हुए यूपी बोर्ड के इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल के परीक्षाफल को लेकर विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल रहा। वहीं कालेजो में पहुॅचकर छात्र/छात्राओं ने प्रधानाचार्य समेत अपने-अपने गुरूजनों तथा अपने माता-पिता व बड़ो का आर्शीवाद प्राप्त किया। इण्टरमीडिएट में एसएसडीजी इंटर कालेज धनघटा की प्रभा द्विवेदी ने 85.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिला एवं स्कूल में टाॅप की। जबकि महेन्द्र सिंह ने 85 प्रतिशत अंक हासिल करके दूसरे स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रभाकांत यादव ने 82.80 प्रतिशत अंक हासिल किया।
इसी क्रम में शिव प्रताप, शिखा पटेल व शीतल यादव 82 प्रतिशत अंक अर्जित किया। कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टरमीडिएट कालेज के अश्विनी गुप्ता ने भी 93.17 प्रतिशत अंक हासिल करके जिला एवं स्कूल टाॅप किया है। सूरज यादव ने 93 प्रतिशत अंक एवं अतुल सिंह ने 90 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल व जिले का मान बढ़ाया।