संतकबीर नगर (उ.प्र.)। दुधारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिड़वा के पास से पुलिस ने दो व्यक्तियों को गोमांस सहित गिरफ्तार किया है।
प्राप्त खबर के अनुसार दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम पैडी निवासी रशीद पुत्र मुनीर और जौहर पुत्र हकीकुल्लाह को गौतस्करी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने दस-दस किलो गोमांस भी बरामद किया है।
इस संबंध में दुधारा पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 165/20 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की और उन्हें जेल भेज दिया।