चंगेरवा में एक युवक का शव कमरे में छत से लटका मिला

बस्ती (उ प्र) । लालगंज थाना क्षेत्र के शुभम नगर चंगेरवा में एक युवक का शव कमरे में छत की कुंडी से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक एपीएनपीजी कालेज का पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष था।


शुभम नगर चंगेरवा निवासी मोहित सिंह (34) का शव गुरुवार को सुबह कमरे में पंखे की कुंडी से लटका मिला। गले में रस्सी का फंदा था। पत्नी स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं। सुबह ड्यूटी पर जाना था। पति को जगाने गईं तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो अनहोनी की आशंका सताने लगी। परिजनों ने खिड़की से कमरे के अंदर झांका तो मोहित का शरीर पंखे से लटका दिखा। कमरे का फाटक तोड़ कर नीचे उतारा गया,लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।


एसओ लालगंज अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, फिर भी मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।