अभियान चलाकर भूमि विवादों समाधान किया जाएगा: एसडीएम धनघटा

संतकबीर नगर (उ.प्र.) ।  एसडीएम धनघटा प्नमोद कुमार द्वारा नई पहल के तहत वर्तमान समय में बढ़ रहे भूमि विवाद को देखते हुए थाना धनघटा एंव महुली के सभी चौकी प्रभारी और एस एच ओ के साथ गुरूवार को एक बैठक किया। उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि भूमि विवादों को अभियान चलाकर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।



एसडीएम धनघटा प्नमोद कुमार ने बताया कि किसी एक चौकी क्षेत्र में जितने संवेदनशील भूमि विवाद है उसमें नजदीकी समय में शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए उसको चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित करने के उपरांत पक्षकारों को नोटिस दिया जाएगा और एक निश्चित दिन पर सुनवाई कर मौके पर ही राजस्व और पुलिस टीम द्वारा निस्तारण किया जाएगा। उक्त टीम में उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, एसएचओ, चौकी इंचार्ज ,राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल मुख्य रूप से होंगे।


इस अवसर पर इंस्पेक्टर धनघटा अखिलानन्द उपाध्याय, इंस्पेक्टर महुली प्रदीप कुमार सिंह , सी ओ धनघटा ,तहसीलदार बन्दना पान्डेय,नायब तहसीलदार राम सुख शर्मा , सभी चौकी प्रभारी समेत राजस्व व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।