मिर्जापुर (उ.प्र.) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की मिली धमकी से हिन्दू युवा वाहिनी मिर्जापुर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। पदाधिकारियों ने तल्ख लहजे में कहा कि यह निम्नस्तरीय हरकत है।
योगीजी को मिली धमकी की खबर पाते ही हियुवाके पदाधिकारियों ने कहा कि आज देश व प्रदेश जिस संकट के दौर से गुजर रहा है, उस संकट के बीच जम कर मुकाबला कर रहे योगी के लिए इस तरह की सोच रखने वाला भारतीय नहीं हो सकता।
हिन्दू युवा वाहिनी मिर्जापुर के जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने जीवन में कई आपदाओं का डटकर मुकाबला किया है ऐसे में जिसके सिर पर भगवान् श्रीराम का आशीर्वाद हो साथ ही प्रदेश की 32 करोड़ जनता की दुआ हो उनका इस धमकी से कुछ नहीं हो सकता।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने निन्दा प्रस्ताव पारित कर जान से मारने की धमकी देने वाले को तत्काल गिरफ्तार कर विधि सम्मत तरीके से दण्ड देने की मांग की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शुभम गुप्ता, मण्डल प्रभारी संजय चंद, अभिषेक केशरी, सुनील सिंह, अभय सिंह, पवन मालवीय, हेमंत सिंह, गुल्लू अग्रवाल, अंश साहू सहित तमाम लोग उपस्थित थे।