योगी आदित्यनाथ को बम से मारने की धमकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस को व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला जिसमें एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से मारने की धमकी दी गई है। 



यह  संदेश वृहस्पतिवार को आधी रात को उत्तर प्रदेश पुलिस के एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया केन्द्र  यूपी 112 के सोशल मीडिया सेल को मिला। प्रेषक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया है। 


पुलिस ने आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की है। प्राथमिकी लखनऊ के गोमतीनगर थाने के इंस्पेक्टर धीरज कुमार  ने दर्ज कराई है।