श्रमिक विरोधी संशोधन के विरोध में बाम नेता गिरफ्तार व रिहा





बस्ती (उ.प्र.)। मंगलवार को श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन किये जाने के विरोध में बामदलोें के राष्ट्रीय आवाहन के क्रम में भारतीय कम्युनिष्टपार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।






प्रदर्शनकारी का. के.के. तिवारी, का. अशर्फीलाल के नेतृत्व में श्रमिक विरोधी नीतियों, प्रवासी मजदूरों से घर वापसी में किराये लिये जाने आदि के सवालों को लेकर सरकार विरोधी नारा लगाते हुये जिलाधिकारी कार्यालय के लिये निकले। उन्हें उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय के निकट कोतवाली पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। लगभग 6 घंटे तक कोतवाली में बैठाये रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।



का. के.के. तिवारी और का. अशर्फीलाल ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्रमिकों के सवालों को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन जारी रखेगा।


पुलिस नेे बाम नेताओं का. वीरेन्द्र प्रताप मिश्र, का. रामगढी चौधरी, कंवलजीत कौर, धु्रवचन्द, सत्यराम, शेषमनि, नरसिंह भारद्वाज, सियाराम सोनकर, रामकेवल पटेल, मुन्नी देवी, नवनीत यादव आदि को हिरासत में ले लिया था जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।