इसके पूर्व कल सोमवार को संतकबीरनगर के मगहर नगर पंचायत के शेरपुर रेहरवा के रहने वाले 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो बार की जांच में कोरोना वायरस नहीं पाए जाने के बाद 12 लोगों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। एक बच्चे की रिपोर्ट अवेटेड होने की वजह से उसकी मां की कागज में छुट्टी कर दी गई है, लेकिन बच्चे की वजह से उसे अस्पताल में रहने का निर्देश दिया गया है।
27 मार्च को देवबंद से एक छात्र मगहर आया था । जांच में 23 अप्रैल को युवक में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। उसी दिन उसके परिवार के 29 सदस्यों को क्वारंटीन करने के साथ साथ जांच के लिए श्वाब सेंपल भेज दिया गया था। प्रथम चरण में 18 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन 18 लोगों की 14 दिन बाद दो बार जांच हुई, जिसमें 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है । इन्हें होम क्वरंटीन की हिदायत के साथ घर भेज दिया गया है ।