संतकबीर नगर: कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हुई

 


संतकबीरनगर (उ.प्र.) । जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अट्ठाईस हो गयी है ।   


यहां बीती रात आई रिपोर्ट में एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसकी पुष्टि डीएम रवीश गुप्त ने की है । एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि देवबंद से आए मगहर के रहने वाले छात्र की रिश्ते की चाची भी रिपोर्ट में संक्रमित मिली है। अब तक छात्र समेत उसके परिवार व संपर्क के 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। जबकि जिले में अब तक कुल 28 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।




बता दें कि 29 अपैल को चारों युवक मुंबई से लौटे थे और जिला अस्पताल पहुंचे थे। चारों युवक जिला अस्पताल में क्वारंटीन किए गए थे। उनका नमूना लेकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। तीस अप्रैल बृहस्पतिवार की रात आई रिपोर्ट में चारों युवक पॉजिटिव मिले थे ।