संतकबीर नगर : कोरोना पड़ितों की संख्या 27 हुई

संतकबीर नगर (उप्र)। जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या में तेजी से उछाल मारने के  साथ ही कोरोना  (COVID - 19) पीड़ितों की संख्या सत्ताईस हो गयी है ।  इनमें से चार सिद्धार्थनगर जिले के है। ये चारों मुम्बई से वापस आये थे । 


मुख्य चिकित्साधिकारी सन्तकबीर नगर डॉ. हरगोविन्द सिंह ने जिले में सत्ताईस कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि सत्ताईस में से चार सिद्धार्थनगर जिले के    हैं । ताजा रिपोर्ट में चार पाजिटिव पाये गये मरीजों में एक करीब 32 वर्षीय युवक बांसी इलाके (सिद्धार्थनगर) का और  दूसरा करीब 24 वर्षीय लोटन इलाके (सिद्धार्थनगर) का है और दो सन्तकबीर नगर के सांथा ब्लॉक के निघुरी गांव के निवासी हैं । 


उन्होंने बताया कि ये चारों युवक उन्तीस अपैल को मुंबई से लौटे थे और जिला अस्पताल पहुंचे थे। चारों युवक जिला अस्पताल में क्वारंटीन किए गए थे। उनका नमूना लेकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। डीएम रवीश गुप्त ने बताया कि संतकबीर नगर के दो और सिद्धार्थनगर के दो युवक एक साथ मुंबई से आए थे। जांच के बाद इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।