सहकारिता विभाग ने 79 हजार रूपये का सहयोग किया

सन्तकबीर नगर  (उ.प्र.)। जहाँ वैश्विक महामारी कोरोना से देश मजबूती से लड़ रहा है वहीं समाज का हर तबके के  लोग सरकार को आर्थिक सहायता भी दे रहे हैं । इसी क्रम में सहकारिता विभाग सन्तकबीर नगर ने 79हजार रूपये का सहयोग किया है ।   



सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विभाग संत कबीर नगर मंगल सिंह द्वारा कोविड 19 मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहकारिता विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं नगर सहकारी बैंक खलीलाबाद का एक दिन के वेतन का ₹79000 का चेक जिलाधिकारी को सौंपा    गया । यह राशि इन्होंने चेक के माध्यम से जिलाधिकारी सन्तकबीर नगर रवीश गुप्त को सौंपी है ।


श्री मंगल सिंह ने कहा कि कोरोना  (COVID - 19) के दृष्टिगत चल रहे लॉकडाउन में सरकार के खजाने पर बड़ा बोझ पड़ा है । इसलिए देश हित में हर सक्षम व्यक्ति को यथासम्भव दान करना चाहिए , जिससे भारत कोरोना के खिलाफ जंग और मजबूती के साथ लड़ सके । 


ए.आर. को - आपरेटिव श्री सिंह ने कहा कि लॉकडाउन का हर किसी को पूरा पालन करना चाहिए । उन्होंने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों सहित आम जनमानस से सामाजिक और शारीरिक दूरी का पालन करने , मास्क पहनने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की ।