सदर विधायक जय चौबे ने प्रवासी मजदूरों में राहत सामग्री बांटी



संतकबीरनगर (उ.प्र.)।  कोरोना महामारी को लेकर जहां पूरे देश मे लॉक डॉउन है,  जिससे कामकाज बंद है कामगार अब अपने घरों के लिए पलायन कर रहे है।  सड़कों पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पूरे लॉकडॉउन के दौरान  बीजेपी के सदर विधायक जय चौबे अपने समर्थकों के साथ लोगो की मदद करने में जुटे हुए है। 


आज सदर विधायक जय चौबे खलीलाबाद विधानसभा के कांटे में पहुचे,  जहा पहुच कर सदर विधायक जय चौबे ने बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों में राहत सामग्री वितरित की। भूख और प्यास से तड़प रहे प्रवासी मजदूरों को जब सदर विधायक ने राहत पहुचाई तो लोगो के चेहरे खिल उठे और लोगो ने टीम को धन्यवाद दिया।


सदर विधायक जय चौबे ने कहा की अपने घरों के लिए निकले प्रवासी मजदूरों को कोई परेशानी न हो जिसको लेकर उनकी टीम लगतार प्रवासी मजदूरों और गरीबो को राहत सामग्री पहुचा रही है।इस दौरान प्रधान विकास चौधरी,पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पाण्डेय,कांटे मंडल अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी,मानसिंह प्रधान,रामजी चौधरी,रवि गुप्ता,अजय तिवारी,सत्यप्रकाश पाठक,सुभाष तिवारी,वैजनाथ पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।