बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती में आज फिर सात कोरोना पाजिटिव मिलने से फिर जिले में सत्रह एक्टिव केस हो गये यहां अब तक कुल इकतीस पाजिटिव केस मिल चुके हैं।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि बस्ती में कल मुम्बई से लौटे हर्रैया में क्वरंटीन किये गये एक कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद वहां क्वरंटाईन किये सात और लोगों में कोरोना (COVID -19) पाजिटिव पाया गया है। ये सभी हाल में मुंबई से लौटे थे , जिन्हें हर्रैया में क्वारंटीन कर दिया गया था, अब इन्हें उपचार के लिए एल - 1 हास्पिटल मुण्डेरवा में भर्ती करा दिया गया है । पाजिटिव मिले लोग 20 से 35 साल के बीच के युवक हैं । इनमें से एक सन्तकबीर नगर जिले का है । इस तरह बस्ती में मौजूदा समय कुल सत्रह एक्टिव केस हो गए हैं।
बता दें कि बस्ती जिले में इकतीस मार्च से कोरोना केस मिलने की शुरुआत होने से लेकर अभी तक कुल इकतीस कोरोना पाजिटिव केस मिल चुके हैं , जिनमें से एक मृत्यु होने के बाद तेरह लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है । इस प्रकार इकतीस में से चौदह पाजिटिव केस कम होने के बाद अब सत्रह सक्रिय पाजिटिव केस हैं ।