संतकबीर नगर (उ.प्र.) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली (धनघटा) में गुरूवार को जिम्मेदारों के गैर मौजूदगी के चलते सैकड़ो प्रवासी नागरिकों की लंबी कतारें लगी रही। प्रवासी मजदूर पूरे दिन लाइन में खड़े होकर काफी परेशान दिखे।
प्रवासी नागरिको से पूछने पर बताया गया कि अपने अपने ग्राम के प्रधान से वेरीफिकेशन करा कर लाने को कहा जा रहा है। ऐसी दशा में जिन प्रवासी मजदूरो का ग्राम प्रधान से ताल मेल नहीं है वह क्या करें।उनके लिए पूरे दिन समस्या उत्पन्न हो गयी । किसी तरह से स्वास्थ्य महकमा लाइन में खड़े रहे प्रवासियो की स्वास्थ्य जांच किया। इस मामले को लेकर पूरे दिन स्वास्थ्य महकमा भी परेशान दिखाई पड़ा।