प्रकाशित खबरें बेबुनियाद और निराधार है:चौकी इंचार्ज

संतकबीर नगर (उ.प्र)।  इन दिनों संत संतकबीरनगर जनपद मे चौकी इंचार्ज गोला की कार्यप्रणाली को लेकर  आए दिन   बाहर से आ रहे समाचार पत्रों में तरह-तरह के   समाचार छप रहे हैं।


इन्हीं खबरों के बारे में जब चौकी इंचार्ज गोला से जानना चाहा तो पहले उन्होंने कुछ कहा नहीं लेकिन बाद में बताया कि कुछ तथाकथित पत्रकारों  द्वारा मेरे ऊपर दबाव बनाया गया कि  बंजरिया मोड़ के अंदर चिन्हित कुछ दुकानों को मेरे बताए अनुसार खुलने दिया जाए, मेरे ऐसा न करने पर मेरे खिलाफ इस तरह के  भ्रामक खबरों प्रकाशन किया गया जो पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है। 


गोला चौकी इंचार्ज श्रीमती प्रतिभा सिंह ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी में भारत सरकार और राज्य सरकार के गाइडलाइन व दिशानिर्देश पर तथा जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मैं सदैव  कार्य करती रहती हूं,  यदि ठेला व फल विक्रेता जिनका लाइसेंस डोर टू डोर गली मोहल्लों के लिए बनाया गया है तो  उन लोगों को अपने ठेला को लेकर गली और मोहल्लों में डोर टू डोर बेचना चाहिए लेकिन कुछ ऐसे फल व सब्जी विक्रेता है जो मनबढ किस्म के है वही लोग मेन सड़क पर ठेला लगाकर के भीड़ इकट्ठा करते हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं होता है I जो आज के इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे जरूरी चीज है। उनके परमिट के आधार पर उन्हें खदेड़ती हूं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे |