संतकबीर नगर (उ.प्र)। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम अतरौलिया उर्फ मठिया मे रविवार की देर शाम हुई मार पीट की घटना मे गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह मयफोर्स गांव में पहुंच गए। कुछ काफी उत्तेजित दिखे लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत करा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर रविवार की देर शाम दो पक्षों मे मारपीट हुई थीं। जिसमे बबलू नामक युवक के सहित आधा दर्जन अन्य लोग भी घायल हो गए। बबलू की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर मे इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई।
युवक के मौत की सूचना गांव मे पहुंची तो तनाव व्याप्त हो गया। इन्स्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने गांव पुलिस बल तैनात कर दिया है। अभी भी गांव मे तनाव बना हुआ है।कुछ लोग उत्तेजित हो गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत करा दिया।
ज्ञातव्य हो कि महुली थाना क्षेत्र के ग्राम अतरौलिया उर्फ मठिया निवासी राजकुमार व सदानंद के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था। रविवार की शाम को दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। लाठी डंडा जमकर चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष के बबलू पुत्र राजकुमार, मिठ्ठू पुत्र जगरनाथ, दीपिका पत्नी बबलू ,पुष्पा पत्नी राजकुमार तथा दूसरे पक्ष की तरफ से इन्द्रवती पत्नी सदानंद, व सदानंद पुत्र हरिद्वार चुटहिल हो गए।
उपचार के लिए सीएचसी केंद्र नाथनगर भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर बबलू को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज गोरखपुर भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।