लॉकडाउन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पुष्‍टाहार का वितरण

संतकबीरनगर (उ.प्र.) । लॉकडाउन के दौरान गर्भवती, बच्चों तथा किशोरियों के स्‍वास्‍थ्‍य पर सरकार की पूरी नजर है। लॉकडाउन को ध्‍यान में रखते हुए जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पुष्‍टाहार का वितरण किया जा रहा है। हर लाभार्थी और जरुरतमंद तक पुष्‍टाहार पहुंचाने के लिए आवश्‍यक इन्‍तजाम किए गए हैं। अन्तिम दौर में दुरुह स्थितियों के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जरुरतमंदों तक पुष्‍टाहार का वितरण सोशल डि‍स्‍टेंसिंग को ध्‍यान में रखते हुए कर रही हैं।



जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजयश्री ने बताया कि हर गर्भवती, बच्‍चे तथा स्कूल न जाने वाली किशोरियों तक पुष्‍टाहार पहुंचाने के शासन के आवश्‍यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिले के 1765 आंगनबाड़ी केन्‍द्रों तक पुष्‍टाहार पहुंचाने का काम अभियान के रुप में शुरु किया गया।


उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान यह एक काफी चुनौतीपूर्ण कार्य था। लेकिन जिले के नौ ब्‍लाकों की सीडीपीओ, प्रभारी सीडीपीओ, सुपरवाइजर्स तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर्स की मेहनत का ही परिणाम रहा कि आज पूरे जनपद में पुष्‍टाहार का सुचारु रुप से वितरण कर दिया गया है। सुदूर क्षेत्रों में भी पुष्‍टाहार पहुंचा दिया गया है। इस कार्य में स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों का भी बेहतर सहयोग मिला है।  

पोषण विशेषज्ञ बताते हैं कि बच्‍चों, बालिकाओं व गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाला पुष्‍टाहार न सिर्फ पोषण में अपनी भूमिका का निर्वहन करता है। बल्कि उनके लिए यह इम्‍यूनिटी बूस्‍टर की तरह से है। इससे बच्‍चों तथा गर्भवती महिलाओ की इम्‍यूनिटी भी बेहतर होगी। इसलिए पुष्‍टाहार बहुत ही जरुरी है।