नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय ने आज इस बात की जानकारी दी है। लॉकडाउन 4 मई से प्रभावी होगा। 14 अप्रैल को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक कोरोना वायरस के प्रसार को धीमा करने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया था।
ज्ञातव्य हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश में कोरोना वायरस के आंकड़े 24 घंटे में 1,993 बढ़ गए हैं। इसी को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, अगर देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या की बात करें तो यह 35000 के करीब पहुंच गई है। इसके अलावा, देश में इस बीमारी से 1,147 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।