बस्ती (उ.प्र.) । जनपद के रेलवे स्टेशन पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर दूसरी जगहों से आने वाले स्पेशल ट्रेनों से आने वाले लोगों की देखभाल के लिए समय सारिणी के अनुसार लेखपालों की भी ड्यूटी लगाई गई है लेकिन देखभाल की ड्यूटी से नदारद रहने वाले एक लेखपाल ने अपने एक साथी लेखपाल को शक के आधार पर गाली और जानमाल की धमकी दे डाली क्योंकि उसे शक था कि उसके ड्यूटी पर न आने की शिकायत उसने अधिकारियों से की है। पीड़ित लेखपाल ने कोतवाली बस्ती में उक्त लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
मामले के अनुसार लेखपालअविनाश सिंह एवं लेखपाल अजीत कुमार उपाध्याय सहित अन्य लोगों की भी ड्यूटी लगाई गई है। बस्ती सदर तहसील के लेखपाल अजीत कुमार उपाध्याय ने अपने एफ आई आर में कहा है कि कोरोना महामारी में लगी ड्यूटी पर अविनाश कुमार सिंह कभी नहीं आते हैं। यह बात अपने अन्य सहकर्मियों से कही है।
शिकायत से खफा अविनाश कुमार सिंह ने 17 मई की रात करीब आठ बजे लेखपाल अजीत कुमार उपाध्याय को फोन कर गालियाँ देते हुए जानमाल की धमकी दी। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने मुअसं. 235/20 पर भादवि की धारा 504 व 506 का एफ आई आर दर्ज किया है।