कोरोना से जंग जीतकर लौटे 70 वर्षीय बुजुर्ग

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। 15 अप्रैल को ब्लॉक के चोरहा गांव में मिले कोरोना पॉजिटिव 70 वर्षीय अब्दुल अहद पुत्र अकबर अली को लेकर जहां प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट हो गया था और तत्काल पूरे गांव को हॉटस्पॉट के रूप में घोषित कर सील कर दिया गया था। बुधवार को एम्बुलेंस के माध्यम से चोरहा निवासी कोरोना से जंग जीतकर लगभग 22 दिन बाद अपने घर पहुंचे 70 वर्षीय अब्दुल अहद का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।



बुधवार का दिन गांव वालो के लिए एक खास दिन रहा कोरोना से जंग जीतकर आये अब्दुल अहद को देखकर लोगो ने राहत भरी सांस ली। हालांकि अभी गांव में पुलिस प्रशासन मौजूद हैं। ग्राम प्रधान फहफूज अहमद ने भी खुशी जतायी और ग्रामीणों से कहा कि जब तक कोई शासनादेश न आ जाए सभी लोग संयम बनाकर रखे और घरो में रहकर लाकडाउन का पालन करे। इसी क्रम में मगहर कस्बा में देवबन्द से लौटा छात्र भी सही हुआ है। इसकी पुष्टि सीएमओ डा0 हरगोविन्द सिंह ने की है।