कोरोना संक्रमितों की संख्या पन्द्रह हुई

सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । जिले में एक दिन में 13 कोरोना पॉजिटिव मिलने से यहां संक्रमितों की संख्या पन्द्रह हो गयी है। पांच मई को यहां एक ही दिन मंगलवार सुबह 10 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शाम को तीन और लोगों में कोरोना पॉजिटिव कन्‍फर्म हो गया। ।



ये तीनों मुंबई से लौटे हुए बताए जा रहे हैं। इन्‍हें क्‍वारंटीन में रखकर सैम्‍पल जांच के लिए भेजे गए थे। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बर्डपुर लेवल वन अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा हैै।


इससे पहले 30 अप्रैल की रात आई रिपोर्ट में दो पॉजिटव मिले थे। अब जिले में 15 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं इससे पहले मिले दो मरीज संतकबीरनगर के सीएचसी में आइसोलेट कराए गए हैं।
सीएमओ डॉ.सीमा राय ने बताया कि मंगलवार की सुबह आई रिपोर्ट में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी गंगा पब्लिक स्कूल धेंसा में क्वारंटीन थे। शाम को तीन अन्‍य की रिपोर्ट में कोरोना कन्‍फर्म हो गया। एसडीएम उमेश चंद निगम ने बताया कि ये लोग मुंबई, वाराणसी व कौशांबी से आए थे।