खुद संक्रमित होना अपराध नहीं इसे छिपाना एक अपराध है : मुख्यमंत्री

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबलीगी जमात के लोगों को कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर होना कोई अपराध नहीं है, लेकिन यह छिपाना एक अपराध है क्योंकि इससे अन्य लोगों की भी जान खतरे में पड़ जाती है। ऐसे अपराधों के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि तब्लीगिस का व्यवहार आश्चर्यचकित करने वाला है। तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों ने अगर इसे छिपाया न होता और खुद जांच के लिए आगे आते तो कोरोना संक्रमण को और सीमित किया जा सकता था पर तब्लीगी जमात के लोगों ने संक्रमण बढ़ा दिया। इसके जिम्मेदार लोगों की कार्रवाई होगी।


मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गलत व्यवहार पर भी नाराजगी दिखाई। उन्होंने कहा कि ये बातें दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। डॉक्टरों व चिकित्साकर्मी इस बीमारी के खिलाफ मोर्चा ले रहे हैं। उन पर हमला सूट नहीं किया जा सकता है।