ज्‍येष्‍ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, भक्‍त घर में ही हनुमान आराधना करेंगे



बस्ती (उ.प्र.)।  ज्‍येष्‍ठ माह में प्रत्‍येक मंगलवार को बड़ा मंगल का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष पहला बड़ा मंगल 12 मई को है, कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच इस बार भक्‍त घर में ही रामभक्‍त हनुमान की आराधना करेंगे।


बड़ा मंगल या बड़ा मंगलवार भगवान हनुमान की पूजा करने का दिन है। यह एक अनूठा त्योहार है  यहां हनुमान भक्‍तों के बीच इस उत्‍सव की अधिक धूम होती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से हमारे जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धन और समृद्धि आती है। 


लंबी कतार और गर्मी से बचने के लिए लोग तड़के और देर शाम बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचते हैं। भक्तों में सभी को प्रसाद और जल वितरित करने के लिए शहर भर में बड़े भंडारे लगाए जाते हैं। हलवा-पूड़ी, अलू-कचौरी, चोल-चावल, कढ़ी चावल से लेकर जूस तक सभी को स्वादिष्ट प्रसाद देते हैं। कुल मिलाकर, ज्येष्ठ के महीने में 4-5 बड़ा मंगल आते हैं। यद्यपि आप कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण पहले मंगलवार को मंदिरों में पहुंचने में असमर्थ हो सकते हैं, फिर भी आप अपने घर से भगवान हनुमान की पूजा कर सकते हैं।