जिले में 1 और कोरोना पाजिटिव मिला, दो की मौत, जांच के लिए नमूना भेजा गया
 


 संतकबीर नगर (उ.प्र.)।  जिले में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं गुरुवार की देर रात जिला अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई। वहीं देर रात एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर मलौली अस्पताल से जिला अस्पताल ले जाते दौरान मौत हो गई। दोनों मृतकों का नमूना ले कर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।  जांच के बाद शव का अंतिम संस्कार भी कोविड 19 के प्रोटोकॉल के अनुसार कराया जा रहा है।



अपर सीएमओ डॉक्टर मोहन झा ने बताया कि संक्रमित युवक 12 मई को मुंबई से लौटा था। उसका नमूना जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव मिला है। उसे सीएचसी खलीलाबाद के एलवन हॉस्पिटल  में भर्ती कराया गया है। जबकि युवक के परिवार के आठ लोगों को जिला अस्पताल में क्वारंटीन करा दिया गया है। इन सभी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।


मुबंई से लौटे बुजुर्ग की मौत
मुबंई से लौटे कुड़वा गांव 70 वर्षीय बुजुर्ग की गुरुवार की देर रात मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
एसओ अखिलानंद उपाध्याय ने बताया कि कुड़वा गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग 12 मई को मुंबई से घर लौटे था। गुरुवार की शाम उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन प्राइवेट वाहन से सीएचसी मलौली ले गए। इस दौरान बुजुर्ग को जुकाम सर्दी और सीने में दर्द बताया गया। डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर खलीलाबाद भेजा गया।


एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की मुंबई में हर्ट और टीबी की दवा चल रही थी। देर शाम तबीयत बिगड़ने पर मलौली अस्पताल से खलीलाबाद ले जाते दौरान रास्ते मे मौत हो गई। एहतियातन कोविड 19 के प्रोटोकॉल के मुताबिक बुजुर्ग का नमूना लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। शव का अंतिम संस्कार भी कोविड के प्रोटोकॉल के अनुसार कराया जाएगा।
मुबंई से लौटे शख्स की जिला अस्पताल में मौत
बखिरा इलाके के मुंडेरी गांव के 45 वर्षीय युवक की जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बृहस्पतिवार की देर रात मौत हो गई। अपर सीएमओ डॉक्टर मोहन झा ने बताया कि 12 मई को युवक मुबंई से ट्रक से लौटा था। उसकी तबीयत खराब होने की वजह से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां रात में मौत हो गई।


मृतक का नमूना जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। डीएम और एसपी ने मुंडेरी गांव पहुंचकर जानकारी ली। प्रशासन ने युवक के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी। शव का अंतिम संस्कार कोविड 19 के प्रोटोकॉल के अनुसार होगा। युवक के परिजनों को घर मे क्वारंटीन करा दिया गया है।