बस्ती (सू.वि.उप्र)। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा न उपलब्ध कराये जाने पर चौबीस जिला समन्वयकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
उनको भेजे गये पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि 8 फरवरी से 22 फरवरी 20 तक 15 दिन के विशेष अभियान के दौरान 32020 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को उपलब्ध कराये गये थे। इसके सापेक्ष मात्र 5448 आवेदन स्वीकृति किये गये तथा 26572 आवेदन शेष हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान अवधि के तीन महीने बीतने के बाद भी शेष प्रार्थना पत्र अभी भी बैंकों के पास लंबित हैं। इससे यह स्पष्ट है कि शासन के इस कार्य में बैंकों द्वारा उदासीनता दिखाई गई है। जिलाधिकारी ने 3 दिन के अंदर अपनी आख्यान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है अन्यथा उचित कार्रवाई की जाएगी।