संतकबीर नगर (उ.प्र.)। जिले में शनिवार की देर रात आई रिपोर्ट में दो और नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों धनघटा इलाके के रहने वाले हैं। दोनों संक्रमित मुंबई से पिकअप में 12 मई को मृतक हैसर बाजार के पॉजिटिव वृद्ध के साथ लौटे थे।
एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि हैसर बाजार के मृतक पॉजिटिव वृद्ध के साथ मुंबई से आए जिगिना और सिरसी गांव निवासी दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 12 मई को ट्रांजिट सेंटर गेट पर हैसर के वृद्ध की गश खा कर गिरने से मौत हो गई थी।
एतियातन कोविड 19 के प्रोटोकाल के तहत शव का अंतिम संस्कार हुआ था। जबकि वृद्ध का नमूना जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद परिवार और संपर्क में आए 11 लोगों को जिला अस्पताल में क्वारंटीन करा दिया गया था।मुंबई से वृद्ध के साथ आए जिगिना निवासी 53 वर्षीय और सिरसी निवासी 43 वर्षीय शख्स की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अपर सीएमओ डॉक्टर मोहन झा ने बताया कि दोनों के पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सीएचसी खलीलाबाद के एलवन हॉस्पिटल में क्वारंटीन करा दिया गया है। हैसर के मृतक पॉजिटिव वृद्ध के बेटे, बहू, पत्नी, पोती और गांव के सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक जिले में तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि 39 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।