हॉटस्पॉट क्षेत्र तुरकहिया रहमतगंज में एक युवक की मौत 

बस्ती (उ.प्र)। शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्र तुर्कहिया के रहमतगंज में गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई। यह मामला चर्चा में आया तो पूरे मोहल्ले के लोग सहम गए।  जावेद अहमद ने बताया कि उनके बड़े भाई मुमताज अली (40) का स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब चल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सुपुर्द-ए-खाक करने से रोक दिया। स्वास्थ्य टीम ने पहुंचकर जांच के लिए सैंपल लिया।





स्वास्थ्य विभाग के अनुसार युवक आठ माह से बीमार था। एक निजी चिकित्सक के यहां उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा युवक को हृदयरोग से संबंधित बीमारी थी। कुछ लोगों ने कोरोना  की आशंका जताई, जिस पर शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।


सीएमओ व कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। शव से थ्रोट स्वाब जांच के लिए निकाला गया है। उसे शुक्रवार को गोरखपुर भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।