संतकबीर नगर (उ.प्र)। 11 वर्षीय हर्षिता और 6 वर्षीय आयु ने लगभग 6 साल पूर्व अपनी मां को खो दिया था। बेटे आयु के पैदा होते ही मां ने अपने दोनो मासूमों को पति के हाथों मे सौंप कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया । चार साल बाद पिता भी मार्ग दुर्घटना चल बसे। दादा और दादी के बूढ़े कमजोर कंधों पर इन मासूमों को संवारने की जिम्मेदारी आ गयी। अभी इन मासूमों की जिम्मेदारी मे जुटे ही थे कि शुक्रवार को हार्ट अटैक के चलते दादा राम मिलन पाण्डेय भी इस दुनिया छोड़ गये। तभी से प्रकृति के क्रूर मजाक का शिकार हुए इन दोनों मासूमों के भविष्य को लेकर गांव ही नही समूचा क्षेत्र द्रवित और दुखी था।
कहते हैं कि जिनका कोई नही होता उसका तो खुदा है यारों, प्रकृति का रंग भी बड़ा अजीब होता है कब किसको क्या हो जाय कोई नहीं जानता, भगवान के आगे सबको झुकना पडता है। कभी-कभी इसी प्रकृति की गुलाबी रंगत दुनिया को सुकून पहुंचाती है।कभी-कभी गहरे स्याह रंगत भयभीत कर देती है।
यह घटना धनघटा तहसील के ग्राम तरयापार की है। समाचार पत्रों और शोषल मीडिया पर बिखरे इन मासूमों के दर्द को जब कबीर की धरती के सामाजिक ब्राँण्ड एम्बेसडर डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जाना तो बेहद गंभीरता से लिया।हमेशा की तरह इस बार भी रविवार को लाकडाउन के बाद भी इन मासूमों का दर्द उन्हें तरयापार तक खींच लाया और इन मासूमों के सिर पर हाथ फेरते ही क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। मासूमों के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा पूरे परिवार के सदस्यो के साथ खड़े रहने के साथ-साथ ब्रम्हभोज का खर्च उठायेगे। उनके दादा के क्रिया कर्म के लिए सब्जियां, राशन, फलों कीटोकरियों के साथ ही तात्कालिक रूप से आर्थिक मदद किया।
डा0 चतुर्वेदी ने बच्चों को भविष्य मे हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इन मासूम बच्चों को किसी भी तरह की समस्या हुई तो वे उन समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
डा0 चतुर्वेदी ने ग्राम प्रधान यादवेश यादव उर्फ झाले यादव पर इन बच्चों की नियमित देख रेख करने की जिम्मेदारी भी डाली। डा0 चतुर्वेदी द्वारा इन मासूमों की मदद मे आगे आने पर तरयापार के साथ ही क्षेत्र के लोगों ने इस पहल पर उनके प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौरान डा0 चतुर्वेदी और उनकी पूरी टीम सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करती नजर आई।
साथ मे सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के व्यवस्थापक बलराम यादव, ग्राम प्रधान यादवेश यादव उर्फ झाले यादव, भाजपा के महुली मण्डल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, अकित पाल, रविन्द्र यादव, मसलहूद्दीन, सुखई उपस्थित रहे।