धनघटा-कोरोना वायरस से निपटने के लिए, रणनीति बनाई गई

संत कबीर नगर (उ.प्र) । तहसील सभागार में तहसील स्तरीय समस्त अधिकारियों के साथ एसडीएम धनघटा प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कोविड-19/ कोरोना वायरस से निपटने के लिए, रणनीति बनाई गई। जिसमें व्यापक तौर पर विचार विमर्श किया गया।



सरकार द्वारा निर्देशित ग्राम निगरानी समिति का राजस्व ग्राम स्तर पर गठित की जाएगी जिसमें लगभग 5 सदस्य नामित होंगे। स्थानीय ग्राम प्रधान, आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, चौकीदार आदि जिनके माध्यम से 21 दिन के होम कोरेंटिन किए गए लोगों को दिशा निर्देश देना और होम कोरेंटिन का अनुपालन करना इनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा।
राजस्व ग्राम के स्तर पर विलेज कोरोना वारियर्स का गठन किया जाएगा जिसमें वर्तमान ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, सभी धर्मों और समुदायों के सदस्य सहित अधिकतम लोगो की संख्या 10 होगी।
इनका मुख्य कार्य होम को कोरेन्टीन किए गए लोगों पर बराबर नजर बनाए रखना, उल्लंघन की स्थिति में प्रशासन को अवगत कराना और साथ ही गांव में करोना से संबंधित समस्याओं को तत्काल अवगत कराना और स्थानीय स्तर पर ही निपटना।



होम कोरेन्टीन किए गए लोगों तथा गांव के लोगों को कोरोना से संक्रमण से बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करना जिसमें निजी स्कूलों द्वारा माइक बांध करके प्रचारित किया जाएगा।
प्रवर्तन और शक्ति से उनको होम कोरेन्टीनअनुपालन के लिए क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी खंड विकास अधिकारी और क्षेत्र में लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपालन कराएंगे और कार्रवाई करेंगे। अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसे आपदा एक्ट के तहत धारा 188 में कार्रवाई की जाएगी। उपचार बंधुओं को लेकर एसडीएम धनघटा में तहसील व ब्लाक के अधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ आवश्यक बैठक किया। इस अवसर पर तहसीलदार वंदना पांडेय, नायब तहसीलदार रामसुख शर्मा, वीडीओ हैसर विजय कुमार पांडेय वीडीओ नाथ नगर दीपक कुमार सिंह ,इंस्पेक्टर धनघटा अखिलानंद उपाध्याय, इंस्पेक्टर महुली प्रदीप कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।